Best Free SEO Plugin For WordPress 2022 | Best WP Plugins

दोस्तों आज की इस article में मे आप को बताऊंगा free seo plugin for wordpress के बारेमें। अगर आप एक blogger है तो आप को पता होगा की seo कितना important है। अगर आप seo नेही करेंगे तो आप का blog कभी भी rank नेही होगा।

अगर आप wordpress पे blog बनाते हैं तो यहांपे आप को seo करने के लिए बोहुत सारी plugin मिल जाता है। कुछ plugin free है तो कुछ paid version भी है। लेकिन दोस्तों आज मे आप को बताऊंगा free seo plugin के बारेमें।

दोस्तों ये जो plugin है मे भी इस्तेमाल करता हूँ और इससे आप की blog seo करने में काफी आसानी रहती है। तो दोस्तों नीचे मेने कुछ best plugin बताया है जो आप इस्तेमाल कर सकते है।

WordPress में Plugin कैसे Install करें

Plugin install करना बोहुत ही आसान है। अगर आप new blogger है तो सायद ही आप को पता नेही होगा। तो चलिये मे बताता हूँ की plugin kaise install kare

wordpress plugin install kaise kare
  1. सबसे पहले आप आपने wordpress dashboard में login करें
  2. Left side menu में plugins के ऊपर click करें
  3. उसके बाद add new के ऊपर click करें
  4. Right side search box में plugin search करके install and active करे

तो दोस्तों plugin install करना अब आप को आ गेया। तो चलिये अब मे बताता हूँ की किस plugins को आप इस्तेमाल कर सकते है ताकि आप की blog search result में आछेसे rank हो जाए।

Best Free SEO Plugin For WordPress

दोस्तों ये जो plugins है ये सब free है और आप चाहे तो इसे premium version में upgrade कर सकते है। premium version में आप कुछ ज्यादा feature मिलेगा। लेकिन free में जितना भी feature मिल रहा है उतने में ही काम हो जाएगा।

Yoast SEO

ये एक बोहुत ही popular seo plugin है। ज़्यादातर wordpress users इस plugin का इस्तेमाल करते है। मे भी इसका free version इस्तेमाल करता हूँ और इसे blog ranking में काफी मदत मिलती है। ये number 1 seo plugin है।

दोस्तों मे एक बात बता देना चहतू हूँ की अगर आप ये सोच रहे हैं की इन plugins को install करते ही आप की blog 1 number पे rank हो जाएगी तो येसा बिलकुल भी नेही है। लेकिन हाँ आप का जो basic seo है वो इसे आप कर पाएंगे।

जरा आप खुद सोचिए जो लोग blogspot platform का इस्तेमाल करते हैं उनका post भी 1 number पे rank होती है। लेकिन blogspot में तो कोई भी plugins feature ही नेही है। तो फिर उनका post कैसे rank कर जाती है?

कहनेका मतलब ये है की, ultimately आप को ही खुद search करके experiment करके बाकी blogs को analysis करके seo करना पड़ेगा। और seo कोई 1 दिन का काम नेही है इसमे result आने में time लगता है।

Also Read-:

yoast seo

Yoast SEO Feature

  • Seo analysis
  • Readability check
  • Cornerstone content
  • Text link counter
  • XML sitemaps
  • Ryte integration
  • Admin bar menu
  • Social url settings
  • Taxonomies
  • Snippet preview
  • Focus keyword target

All In One SEO Pack

Yoast seo के बाद all in one seo pack दूसरा best seo plugin है। wordpress पे इसका download भी काफी आछी ख़ासी है। बोहुत सारी user’s इसे भी इस्तेमाल करते है। लेकिन इसमे कुछ feature limited है।

all in one seo pack

All In One SEO Pack Feature

  • Home page settings
  • Content type settings
  • Display settings
  • Noindex settings
  • Advanced settings
  • Keyword settings
  • Google settings

बेसे इन दोनों के अलाबा और भी बोहुत सारी free wordpress seo plugins है जेसेकी -:

  • Wp meta seo
  • Seo pressor
  • Seo squirrely
  • Premium seo pack
  • Smartcrawl
  • Praison seo
  • Rank math

दोस्तों हर एक plugin के बारेमें बताके कुछ फाइदा नेही है मेने आप को top 2 free seo plugin for wordpress के बारेमें बता दिया। आप इन दोनों को इस्तेमाल कर सकते हो। लेकिन मे आप को recommend करूंगा आप yoast seo ही इस्तेमाल कीजिये।

Conclusion

तो दोस्तो wp में seo plugin का ज़रूर इस्तेमाल करे। इसे आप को काफी फाइदा मिलेगा। अगर आप beginner है तो आप yoast free version इस्तेमाल करे। और आप चाहे तो बाद मे इसे premium में upgrade कर पाएंगे।

तो friends अगर आप को ये post आछा लगा है तो आप इसे ज़रूर share करे और अगर कोई भी problem हो तो नीचे comment ज़रूर करे। तो मे मिलता हूँ आप से एक new article में तबतक के लिए आप का दिन सुभ रहे।

धन्यबाद

Leave a Comment