Top 10 Online Paise Kamane Ka Tarika – Sabse Aasan Tarika

दोस्तों क्या आप जानते है हम online से भी पैसे कमा सकते है। online paise kamane ka tarika क्या है आज मे आप को बताऊंगा।

पैसा किसको नेही चाहिए, सबको चाहिए और आज की इस technology से भरी दुनिया में पैसा कमाना कोई बड़ी बात नेही है। आप को चाहिए तो सिर्फ smart work, skills और most important patience।

जी हाँ patience बोहुत ही ज़रूरी है। online पैसे कमाने में थोड़ा समय तो लगता है अब येसेमे आपको धीरज रखना पड़ेगा। येसा नेही की आज काम सुरू किए तो कल आप को result मिल जाएगा। येसा नेही होता है।

दोस्तों आप यकीन नेही करेंगे लोग आपनि job छोडकर online work करते हैं और आछी ख़ासी पैसे कमाते हैं। आज के time पे online marketing और online business काफी ज़ोरों सोरो से चल रही है।

Online Paise Kamane Ka Tarika

Google मे लोग एक चीज बोहुत ज्यादा search करते है की, online se paise kaise kamaye या फिर free me paise kamane ka tarika क्या है। जी हाँ दोस्तो अगर आप भी free मे पैसे कमाना चाहते है तो इस article को ज़रूर पढ़िये।

इस article में मे आप को 10 genuine तरीके बताऊंगा जिसेकी आप आछी ख़ासी पैसे बना सको। सबसे पेहेले मे आप को बता दूँ की, online पैसे कमाने का कोई भी shortcut तरीका नेही है। यहांपे आपको महनत करना पड़ेगा smart work करना पड़ेगा तभी जाके आप successful बन पाएंगे।

तो चलिये आगे बढ़ते हैं और जान लेते है वो 10 तरीके जिससे आप internet से पैसे कमा सकते हैं।

  1. Blogging Se Paise Kaise Kamaye

बोहुत सारे लोग blogging से पैसे कमाते हैं, मे भी कमाता हूँ और ये सच है। blogging में इनता पैसा है की आप सोच भी नेही सकते। आप इसको as a career के रूप में भी ले सकते हैं। blogging से और भी नेया नेया जरिया मिल जाता है पैसा कमाने का।

सबसे पेहेले आप को एक blog, website बनाना पड़ेगा। अब एक topic के ऊपर आप को लिखना पड़ेगा। जोकि दूसरों के लिए फाईदे मंद हो। आप जिस किसिभी field में expert है उसी topic related article लिखिए। जेसेकी मुझे technology, internet related सब पसंद है तो मे उसी related article लिखता हूँ।

अब article लिखने के बाद जब आप के blog में traffic आयेगा, तब आप उसमे से पैसा भी कमा सकते हो। basically blog से आप 3 तरीके से पैसे कमा सकते हो।

Traffic = Money

Affiliate Marketing –: इसमे आप को commission के तोर पर पैसा मिलता है। online में जीतने भी e-commerce website है जेसेकी – amazon, flipkart, godaddy, snapdeal येसे और भी बोहुत सारी Company है, तो अगर आप उनकी product को अपने blog में promote करके उनका product sell करबा ते हैं, तो आप को बीच में commission मिलता है।

सबसे best है amazon store। ये दुनिया की सबसे बड़ी e-commerce online store है। आप इसके affiliate program में join कर सकते हैं। उनके product का affiliate link बनाकर आपने blog मे promote करे, जब आप के visitor उस link से कुछ भी purchase करेंगे तो आप को commission मिल जाएगा और आप इसको direct आप के bank account में ले सकते हैं।

Advertising Network –: आप आपके blog में दूसरे company का ads दिखा कर पैसे कमा सकते हैं। सबसे best है Google AdSense, इसके अलबा और भी बोहुत सारी ad network है, जेसेकी media.net, chitika, infolinks, propeller ads, bidvertiser इत्यादि।

Sponsorship –: इसमे आप को दूसरे बड़े company उनका product देते हैं review के लिए। आप उनकी product review आपने blog में डालते है तो बदले में वो आप को पैसे देते हैं। जब आप की blog थोड़ी popular हो जाएगी तब आप को company sponsorship देती है।

  1. YouTube Se Paise Kamane Ka Tarika

YouTube एक video content platform है। आप इसमे videos upload करके पैसे कमा सकते हैं। ये दुनिया की 2nd बड़ी website है। सबसे पेहेले आप को इसमे एक YouTube channel बनाना पड़ेगा। उसके बाद आप को quality video upload करना पड़ेगा।

जब आपके videos के ऊपर ज्यादा views आयेगा तब आप को income generate होगी। इसमे भी आप 3 तरीके से पैसे कमा सकते हैं।

Google AdSense –: जब आपके channel में 4000 watch time और 1000 subscriber पूरे हो जाएंगे तब आप YouTube Partner Program के लिए eligible हो जाएंगे। तब आपकी channel का monetization on हो जाएगा।

आप को सिर्फ AdSense में account बनाकर YouTube के साथ link करना है। और इससे आपकी videos के ऊपर ads आएगी जिससे आप की income होगी।

Review Unite –: दोस्तों आप product का review करके unboxing video बनाके भी पैसे कमा सकते हैं। आप ने देखा होगा बड़े बड़े youtubers सब gadgets का review करते हैं actually वो सब sponsorship video होती है जोकि company उनको ये review units देता है review करने के लिए।

जिसके बदले company पैसे देती है। इससे company का भी advertisement हो जाती है। famebit एक website है जहांसे आप review unit पा सकते हैं।

Affiliate Product Sell –: आप आपकी subscriber’s को affiliate products sell करके पेसा कमा सकते हो। आप जोभी product का review करेंगे उसका affiliate link आप के description में दे दीजिये, जो भी user उस link से कुछ buy करेगा तो आपको commission मिलेगा।

online earning mind map
  1. Online Course Sell Karke Paise Kamaye

अगर आप किसी field में expert है तो आप उसका course बना कर आप के blog या YouTube channel पर sell कर सकते हो। बोहुत सारे youtuber और blogger course sell करके आछी ख़ासी पैसे कमा रहे है।

अगर आप blogging मे expert है तो उसका video या e-book बना कर sell कर सकते हो। या फिर आप जिस किसी में expert है, उस related course बनाइये और sell कीजिये।

  1. Online Chatting Karke Paise Kaise Kamaye

येसे बोहुत सारी website है जहा पे chatting के लिए भी पैसे मिलते हैं। अगर आप एक teacher है तो आप tutor.com पे account बनाके पैसे कमा पाएंगे। अगर आप इसमे 1 hour chatting करके पढ़ाते है तो आप को 250 से लेके 300 रुपये मिल जाता है।

  1. Digital Service Sell Karke Paise Kamaye

आज के time पे digital marketing बोहुत चल रहा है। और येसे में अगर आप को digital marketing आती है या इसके बारेमें पता है तो आप आछी ख़ासी पैसा कमा सकते हें।

आप चाहे तो domain name या hosting provide कर सकते हो। आप ने client के लिए आप Facebook ad campaign setup करके दे सकते हो। Google adword में ad campaign set करके दे सकते हो।

Instagram में भी ad setup करके client को बेच सकते हो। अगर आप website developer हैं या wordpress blog बनाना जानते हैं तो आप client के लिए blog website बनाकर कमा सकते हो।

  1. E-commerce Business Karke Paise Kamaye

जेसेकी आप को पता होगा की आज कल online store से लोग ज्यादा समान खरीद रहे है। online store business काफी फल फूल रहा है। अब येसेमे आप चाहे तो आप खुद का एक e-commerce site बना कर सामान बेच सकते हो। आज कल website बनाना बोहुत ही आसान है।

अगर आप website नेही बना पाते हैं तो आप amazon या flipkart पे as a seller के रूप में register करके सामान बेच सकते हो। बोहुत सारे लोग amazon पे seller बन के आछा खासा business कर रहे है। ये business में ज्यादा पैसा भी लगाना नेही पड़ता। बोहुत ही कम पैसे से आप सुरू कर सकते हो।

  1. Free Lancing Se Paise Kamane Ka Tarika

यहाँ पे आप अपना skills बेच कर पैसा कमा सकते हो। online में बोहुत सारी site है जहपे आपको project basis काम मिल जाएगा और वो भी बोहुत सारी category में उपलब्ध है। जेसेकी graphics design, digital marketing, writing translation, programing, animation जेसी और भी बोहुत सारी job category।

तो अगर आप इनमे से कोई काम जानते हैं तो आप free lancing site पे join होके काम कर सकते है। internet में बोहुत popular free lancing site जेसेकी

जेसे site पे join करके आछि ख़ासी पैसे कमा सकते हो। इसमे आप को minimum payout 5$ और maximum आप जितना demand करो काम के हिसाब से उतना मिल जाता है। इसमे आप को client का काम एक limited time के अंदर finish करके देना होता है।

जब client पैसे देता है तो बीच में ये website आपना commission रख के आप को payment कर देता है।

  1. Affiliate Marketing Se Paisa Kamane Ka Tarika Kya Hai

जेसकि मेने ऊपर बताया की इसमे भी बोहुत पेसा है। आपको चाहिए तो बस traffic यानिकी audience जो की आप के ऊपर trust करते हो। तभी तो जाके वो आप के recommend किया हुआ सामान buy करेंगे।

आप blog या YouTube के जरिये affiliate marketing कर सकते हैं। नेही तो आप एक specially affiliate website खोल सकते हैं। जिसमे सिर्फ आपकी affiliate product होगा। ये blog आप wordpress में आराम से create कर पाएंगे।

अगर आप को नेही आता blog बनाना तो आप YouTube से सीख सकते हैं। नेही तो आप जुड़े रहें हमारी blog और YouTube channel पे मे आपको पूरी जानकारी के साथ बताऊंगा कैसे affiliate website build करते हैं।

  1. URL Shortener Se Kamaye

ये सबसे आसान तरीका है पैसे कमाने का। इसमे आपको किसी भी प्रकार की एक link को short करके आप के blog website या whatsapp पे share करके पैसे earn कर सकते हैं। जेसे कोई user उस short link पे click करता है तो आप को पैसा मिल जाता है।

बोहुत सारी url shortener website है जहा पे आप join कर सकते हो। जेसेकी, Adfly, Za.gl और Shorte.st।

इसमे आप को approximately 10,000 views के 100$ मिल जाता है। और आप इसे paypal नेही तो paytm में withdrawal ले सकते हैं। सबसे आछि बात ये है की minimum payout 2$ है। यानिकी जेसेही आप के account में 2$ हो जाएंगे आप withdrawal कर सकते हैं। withdrawal लगाने के बाद 2 3 दिन के अंदर आप को payment मिल जाती है।

  1. Paid Survey Karke Paise Kamaye

दोस्तों ये सबसे easy तरीका है पैसा कमाने का। इसमे बोहुत सारी survey websites होते हैं जो online में user से data collection करती है। इन site के ऊपर आप को सबाल पूछा जाएगा और आपको उतर देना होता है। और इसके लिए आप को पैसा मिलता है। ये काम हर कोई कर सकता है।

ये जो survey company होते है ये basically कुछ छीजो के बारेमें आप से राय लेती है। जेसेकी कोई service के बारेमें या कोई product के बारेमें। तो आप इसे भी ज़रूर try करे। लेकिन internet मे बोहुत सारी fraud survey site है जोकि पैसा नेही देता है। तो अगर आप को ये सब में काम कर ना है तो आप थोडसा उस site के बारेमें पहले research कर लीजिये की वो website payment देती है या नेही बगेरे।

Conclusion

तो दोस्तों ये थे कुछ 10 online paise kamane ka tarika जोकि आसान है और genuine है। आप इसेमे आराम से काम करके internet से पैसे कमा सकते है। तो दोस्तों अगर आप को कोई भी दुबिधा हो तो नीचे ज़रूर comment करे। मे उसका ज़रूर reply करूंगा।

धन्यबाद

3 thoughts on “Top 10 Online Paise Kamane Ka Tarika – Sabse Aasan Tarika”

Leave a Comment