AI से Photo कैसे बनाएँ? AI Photo Generator Tool जानकारी हिन्दी मे 2024

AI से photo बनाने का तरीका बोहुत ही आसान है। 2024 में आप 1 minute के अंदर HD photos बना सकते हैं AI के मदत से। ChatGPT आने के बाद लोग AI मे काफी कुछ कर रहे हैं और ये दिन ब दिन और trending होते जा रहा है। आज की इस पोस्ट मे हम जनेंगे की AI से फोटो कैसे बनाए

Artificial Intelligence (AI) बोहुत ही advance हो रही है। लोग इसका इस्तेमाल करके videos, photos, animation सब कुछ बना रहे हैं। जो काम करने के लिए घंटो लगता था आज AI की मदत से वो 1 minute मे हो जाती है। और काफी आछा result भी मिल रही है। आप जो चाहो जेसा चाहो images बना सकते हो। तो चलिये आगे बढ़ते हैं।

AI Photo Generator क्या है?

AI photo generator एक advance tool है जिसमे आप अपना मन चाहा photos बना सकते हो। ये AI tools deep learning का इस्तेमाल करके अनोखी अनोखी images को बना पते हैं। आप जेसे ही कोई Prompt / command इन tool मे देंगे, ये आपके text को analysis करके एक unique images देता है।

AI photo generator tool मे आप खुदका AI version वाला फोटो create कर सकते हैं या फिर किसी celebrity या दूसरे famous इंसान की AI वाला photo बना सकते हैं। इन tool मे आप HD,4K,2K quality मे photos को generate कर सकते हैं।

AI photo बनाने के लिए internet पर आपको हजारों tool मिल जाएंगे। और सब एक से बढ़ कर एक tools है। लेकिन मे आपको यहा जो tool के बारेमें बताऊंगा वो best है। इसमे आप अपना मन चाहा photo बना सकते हैं।

ai-photos-demo

Lexica AI Photo Generator Tool क्या है?

lexica.art (Lexica AI) एक बोहुत ही popular AI फोटो generator tool है। काफी सारे लोग you tubers इस tool की मदत से unique photo बनाके अपने YouTube video मे इस्तेमाल कर रहे हैं। Lexica AI मे फोटो बनाना इतना आसान है की एक स्कूल जाने बाला बचा भी AI फोटो बना देगा।

Lexica AI की मदत से आप कई तरहा के फोटो बना सकते हो जेसेकी: nature, anime, oil panting, futuristic, cartoon, real human, robotic इत्यदी।

इसमे आपको 2 options मिलेंगे। या तो आपके पास कोई photo हो तो आप उसका AI version निकाल सकते हैं या आप Prompt/ command देके एक नया unique photo generate कर सकते हैं। Lexica अपने advance Aperture V3.5 technology का इस्तेमाल करके बेहतरीन images को generate कर पता है।

Lexica AI से HD Photo कैसे बनाएँ?

तो चलिये अब मे आपको बताता हूँ की आप कैसे lexica ai का इस्तेमाल करके photos बना सकते हैं। आप चाहते तो Mobile या PC की मदत ले सकते हैं।

Step- 1

lexica.art website को open करे। यहा पर आप get started पे click करके signup कर लीजिये।

step-1-signup-in-lexica-ai

Step- 2

यहा पर आप search bar मे किसी person का photo search कर सकते हो। और उसको edit कर सकते हो। या फिर आप अपना photo को upload करके edit कर सकते हो।

step-2-lexica-options

Step- 3

Generate option पे click करके आप अपना मन चाहा photo generate कर सकते हो। इसमे आप अपना photo का detail Prompt/ command देके generate कर सकते हो। जेसे की मेने एक prompt देके photo बनाया है। आप result नीचे देख सकते हैं।

step-3-prompt-idea-generate
prompt-result

निष्कर्ष

तो दोस्तों देखा आपने कैसे आसानी से आप AI फोट बना सकते हैं। इसके अलाबा आप अलग AI tool का इस्तेमाल कर सकते हैं जेसे की: Midjourney AI, Moonvalley AI, Remini, Canva इत्यादि। ये सारे फोटोस आप अपने social media पे भी इस्तेमाल कर सकते हैं। येसे ही AI से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे blog पर आते रहे।

Leave a Comment