Voter ID (EPIC) Number Kaise Pata Kare | पहचान पत्र कैसे चेक करें ऑनलाइन

दोस्तों अगर आप Voter ID या उसका EPIC number को पता करना चाहते हैं तो इस post को ज़रूर पढ़िये। इसमे आपको Voter ID number kaise pata kare और ऑनलाइन मे पहचान पत्र कैसे चेक करें, ये सारी जानकारी मिलने वाली है।

दोस्तों अगर आपका voter id खो गेया है तो आप उसे online download कर सकते हैं। और उसके साथ ही आपका voter id number यानि EPIC number भी मिल जाएगा। तो Voter ID Number पाने के लिए आप नीचे दिये गए steps को follow कर सकते हैं।

EPIC क्या है?

दोस्तों EPIC यानि Electors Photo Identity Card इसे Voter ID Number भी कहा जाता है। जो ब्यक्ति vote देता है या जिसका voter id है, उनका ये EPIC no बनता है। जेसे की हमारे Aadhar card या driving license का एक number होता है, ठीक उसी प्रकार ये एक Voter id number है।

demo-EPIC-number

Voter ID Number Kaise Pata Kare?

ऑनलाइन में कुछ ही मिनटों के अंदर आप अपना voter number पता कर सकते हैं। मुख्यतः आप इन २ तरीके से आपना voter number ओर E-EPIC download कर सकते हैं।

  1. Search in Electoral Roll
  2. Download Electoral Roll PDF

1. Search in Electoral Roll से Voter Number पता करे

Voter number पता करने के लिए आपको https://www.nvsp.in/ website पर जाना पड़ेगा। वहाँ “Search in Electoral Roll” option पे click कीजिये।

फिर मांगे गए जंकरिओ को भरिए। जेसे की नाम, पिता का नाम, उम्र, जन्म तिथि, राज्य, जिला, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र इत्यादि। ये सब भर ने के बाद अभी “search” button को click कीजिये।

उसके बाद आपके सामने एक मतदाता सूचना आ जाएगी। जिसमे आपकी पूरी voter information होगी। जिसमे EPIC No भी दिया गेया होगा।

2. Download Electoral Roll PDF से पता करे Voter Number

इसके लिए आपको पहले Voter List को download करना पड़ेगा और उसमे से आपका नाम ढूंढना पड़ेगा जिसमे voter number mention होगा।

https://www.nvsp.in/ website पर जाने के बाद आप “Download Electoral Roll PDF” option को click कीजिये और अपना state select कीजिये और फिर वो अपने state की voter help website पर redirect कर देगा। और वह पर आपको voter list download करना पड़ेगा।

फिर उस लिस्ट में से आपका नाम search करना पड़ेगा। जिसमे आपका EPIC number यानि voter id number दिया गेया होगा।

अगर आपका EPIC number मिल गेया है तो आप फिर E-EPIC Download कर सकते हैं।

ऑनलाइन पहचान पत्र कैसे Download करें E-EPIC

Voter number पता करने के लिए आपको https://www.nvsp.in/ website पर जाना पड़ेगा। वह पर आपको “E-EPIC Download” option पर click करना पड़ेगा।

फिर आपको एक account register करना पड़ेगा। उसके लिए आप mobile no देके OTP verify कर लीजिये। उसके बाद आप “I dont have EPIC number” और “I have EPIC number” कोई सा भी एक option को select कीजिये और अपना नाम, email, password देके register करवा लीजिये।

उसके बाद login करके I have “EPIC No” option को click कीजिये और अपना EPIC no & State select करके “Search” पर click कीजिये।

उसके बाद आपका Voter ID आपके सामने आ जाएगा। E-EPIC download करने के लिए SEND OTP पे click कीजिये और verify करने के बाद download option आ जाएगा।

तो दोस्तों ऊमीद है की ये post आपको काफी मदत करेगा। येसे ही और जानकारी के लिए हमरे site पर आते रहे।

इसे भी पढ़े-

Leave a Comment