Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare | हिंदी में मैसेज कैसे टाइप करें [2023]

बोहुत सारे लोग Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare ये नेही जानते हैं। जेसा की आपको पता होगा की अभी के समय में सब social media और computer का इस्तेमाल बोहुत ही ज्यादा बढ़ गेया है। लेकिन इन सारी device में English typing करना बोहुत ही आसान है। लेकिन अगर आप किसी computer या mobile में हिन्दी typing करना चाहते हैं तो आप को कुछ additional settings करना पड़ता है। पिछले post में मेने बताया था की आप कम्प्युटर में कैसे हिन्दी typing कर सकते हैं।

तो आज की इस post में मे, आपको बताऊंगा की आप कैसे एक mobile में हिन्दी typing कर सकते हैं और इसके लिए आप को क्या क्या settings करना पड़ेगा।

क्या आप को पता है : Computer Me Hindi Typing Kaise Kare

Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare

Computer से ज्यादा mobile का इस्तेमाल हो रही है। और येसे में messages करने का तरीका और अंदाज़ बदल रहा है। जेसे जी बोहुत सारे लोग English में chat करते हैं तो कोई hinglish में chat करते हैं और कोई हिन्दी में भी chat करना पसंद करते हैं। लेकिन mobile में हिन्दी typing कैसे करे बोहुत सारे लोगोकों पता नेही है।

दरअसल smartphone में हिन्दी type करना बोहुत ही आसान है। इसके लिए आप को कुछ settings करना पड़ेगा आप के mobile पे। आज मे आपको कुछ आसान तरीका बताऊंगा हिन्दी type करने का।

अभी जीतने भी smartphones उपलब्ध है उनमे बोहुत सारे भाषाओं में type करने का option मोजूद है। सबसे पहले अगर आपको हिन्दी में type करना है तो आपको हिन्दी भाषा addon को download करना पड़ेगा। तो इसे download करने के लिए आप Settings- Language & Input- Language में जाके आप हिन्दी भाषा को download कर सकते हैं।

हिंदी में मैसेज कैसे टाइप करें?

दोस्तों और भी एक आसान तरीका है हिन्दी में type करने का। वो है आप को एक छोटा सा app download करना पड़ेगा। वेसे तो PlayStore पे बोहुत सारे keyboard app उपलब्ध है। जिसमे आप हिन्दी, English, Odia, बेंगोली और भी अन्य भाषाओं में भी type कर सकते हैं। लेकिन सबसे best typing app है:

hindi typing in mobile

दोस्तों मुझे Google Indic Keyboard बोहुत ज्यादा पसंद है। क्यूँ की इसे इस्तेमाल करना बोहुत ही आसान है और इसमे बोहुत सारे भाषा भी उपलब्ध है। दोस्तों मे भी आप को Google Indic  keyboard इंस्तेमाल करने का recommend करता हूँ।

इस App को कैसे install और configure करना है, आप नीचे दिये गए video tutorial को देख सकते हैं।

क्या आप को पता है : Pocket Computer Kya Hai Hindi Me

WhatsApp Me Hindi Typing Kaise Kare

तो दोस्तों whatsapp में हिन्दी type करने के लिए आप सबसे पहले Gboard या Google Indic Keyboard app को इन्स्टाल कर लीजिये। install करने के बाद setting मे जाके keyboard and input tool में google indic keyboard को select कर लीजिये। अब आप के mobile पर हिन्दी typing के लिए option आ रहा होगा।

अगर आपको कोई भी असुबिधा हो रही है तो आप ऊपर दिये गए video को देख सकते हैं।

Conclusion

तो दोस्तों देखा आपने Mobile Me Hindi Typing करना कितना आसान है। मे ऊमीद करता हूँ की आपका ये असुबिधा का समाधान हो गेया होगा। येसे ही और जानकारी पाने के लिए आप हमारे blog पर आते रहिए। और अगर ये post आप को आछी लगी है तो इसे share करना ना भूले।

Leave a Comment